Apply for Examination Form of B.Ed. 2nd Year Exam-2025 (Session: 2023-25)
- Jai Prakash University
- 4 days ago
- 2 min read
Updated: 3 days ago
Examination Form of B.Ed. 2nd Year Exam-2025 (Session: 2023-25):
विद्यार्थियों के लिए परीक्षा प्रपत्र महाविद्यालय में जमा करने की तिथि : 20.04.2025 to 30.04.2025
परीक्षा शुल्क : Rs. 2445/-
विद्यार्थी नीचे दिए गए परीक्षा प्रपत्र को डाउनलोड करके निर्देशानुसार भरकर साथ ही संबंधित कागजातों को संलग्न कर प्राचार्य या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति से सत्यापित करा अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे।
परीक्षा प्रपत्र के साथ बीएड परीक्षा के प्रथम वर्ष पास अंक-पत्र, प्रवेश-पत्र, पंजीयन प्रमाण-पत्र आदि कागजात की छायाप्रति प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित संलग्न करना अतिआवश्यक है तथा किसी भी स्थिति में प्रथम वर्ष अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी परीक्षा प्रपत्र भरने के पात्र नहीं होंगे एवं संबंधित महाविद्यालय को वर्ग संचालन कम से कम 180 दिनों तक का प्रमाण-पत्र का शपथ पत्र देना आवश्यक है।
परीक्षा प्रपत्र अग्रसारण के पूर्व प्राचार्य अथवा उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति अपने स्तर से आश्वस्त हो लें कि परीक्षा प्रपत्र की सभी प्रविष्टियाँ सहीसही भरी हों एवं विश्वविद्यालय का परीक्षा क्रमांक अंकित होना चाहिए।
परीक्षा प्रपत्र में विश्वविद्यालय पंजीयन संख्या अंकित करना तथा पंजीयन प्रमाण-पत्र की छाया प्रति प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित संलग्न करना अति आवश्यक है। बिना पंजीयन संख्या एवं पंजीयन प्रमाण-पत्र के परीक्षा प्रपत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा परीक्षा प्रपत्र रद्द माना जाएगा।
परीक्षा प्रपत्र के साथ छात्रों की समेकित सूची दो प्रतियों में कमांकवार एवं विषयवार कम्प्यूटरीकृत तथा Excel में पेन ड्राइव में भेजी जानी चाहिए।
परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क इस शर्त पर स्वीकार किए जाएंगे वशर्त कि संबंधित कॉलेज को वर्ष 2023-25 एन.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त हो एवं विश्वविद्यालय से संबद्धता का अनुमोदन प्राप्त हो। एतद संबंधित पत्र की छायाप्रति प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित कर संलग्न करना अनिवार्य है। किसी तरह की त्रुटि की स्थिति में सारी जवाबदेही संबंधित महाविद्यालय प्राचार्य की होगी।
परीक्षा शुल्क स्थानीय एवं बाह्य सभी महाविद्यालय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा विश्वविद्यालय परीक्षा खाता संख्या: 3113333442 (IFSC: CBIN0283917), सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (माला मिर्जा टुकरा विश्वविद्यालय, कैम्पस), छपरा में RTGS के माध्यम से कुलसचिव/परीक्षा नियंत्रक जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के नाम स्वीकार किए जाएँगे। त्रुटिपूर्ण परीक्षा प्रपत्र अग्रसारण की स्थिति में संबंधित प्राचार्य की जवाबदेही होगी।
नोट: छात्र परीक्षा प्रपत्र भरकर संबंधित महाविद्यालय में जमा करेंगे तथा परीक्षा प्रपत्र की एक प्रति/छायाप्रति भविष्य में संदर्भ हेतु अपने पास सुरक्षित रखेंगे।
Download Examination FORM of B.Ed.2nd Year (2023-25)-Exam-2025
Notification:

Comentarios